teachers day speech
teachers day speech in hindi 2014
आदरणीय प्रिंसिपल , समस्त गुरुजन और मेरे भाई बहिनों । शिक्षक दिवस पर मैं दो शब्द आपके सामने कहना चाहता हूँ उसमे कोई गलती हो तो क्षमाँ करे । शिक्षक दिवस हर 5 सितम्बर को बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं । इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस होता हैं । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दुसरे राष्ट्रपति थे । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक जाने मानें विद्वान , आदर्श शिक्षक , राजनयिक व् दार्शनिक थे । उनका अध्यापन पेशे से एक अच्छा जुडाव था । वे एक महँ स्वतंत्रता सेनानी भी थे । उनके द्वारा बताये गए रास्तो पर एक शिक्षक को चलाना चाहिए । शिक्षक का समाज निर्माण में एक बड़ा योगदान होता हैं । इसलिए कहा भी जाता हैं की एक आदर्श शिक्षक ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकता हैं । इस दिन भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षको को सम्मानित किया जाता हैं । सम्पूरण भारत में इस दिन अध्यापको को सम्मानित किया जाता हैं । इस दिन शिक्षक अपने छात्रों को आशीर्वाद भी देते हैं ।
Teachers day Quotes
Teacher mean – T– Talent , E–Education , A– Attitude , C– Character H– Harmony E — Efficient Relation
“‘ A good teacher like a candle – It consumes itself to light the way for others . ‘”
The way you teach…..
The knowledge you share ……
The care you take ……
The love you shower ….
makes you world’s best Teacher …..
T – Tender E – Empathetic A- Admirable C- Caring H – Honest E – Encouraging R – Respectable
Guru Govind Dou khade Kaake Lagu Pau ,
Balhaari Guru Aapne Govind Diyo Batay .
Guru Vandana , Guru Mantra
Gurur Brahma Gurur Vishnuh ,
Gurur Devo Maheshvarah ,
Gurur Saakshaat parabrahma ,
tasmai Shree Gurave Namah .
गुरू मंत्र
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुरेव परं ब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः ।।