आज 14 सितम्बर 2017 को विश्व भर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा हैं. विश्व भर में भारत सहित अनेक देशो में हिंदी बोली जाती हैं . हिंदी बोलने वाले लोगो की संख्या 60 करोड़ से भी अधिक हैं . चीनी भाषा के बाद ये विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भाषा हैं .
हिंदी सबसे सरल एवम् सबसे लचीली भाषा हैं . हिंदी भारत की राजभाषा हैं . हिंदी भारत की राष्ट्रीय एकता बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं . हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है । फ़िजी, मॉरिशस, गयाना, सूरीनाम की अधिकतर और नेपाल की कुछ जनता हिन्दी भाषा बोलती है। इन्टरनेट पर आज के समय में अनेक हिन्दी वेबसाइट उपलब्ध हैं . जो की हिन्दी प्रेमियों को समाचार ,खेल,विज्ञानं , कला ,साहित्य , मनोरजन आदि से जुडी जानकारी उपलब्ध कराती हैं . हिंदी भाषा में विश्वभाषा बनने के सभी गुण हैं . हिंदी में लिखी हुई अनेक पुस्तके विश्वभर में प्रसिद्ध हैं . वर्तमान समय में इन्टरनेट ने विश्व में सुचना क्रांति ला दी हैं , इससे इन्टरनेट पर भी हिंदी भाषा का प्रचार तेजी से हो रहा हैं . हिंदी इन भारयीय राज्यों की भी राजभाषा है : उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, और दिल्ली।स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हिन्दी और देवनागरी के मानकीकरण की दिशा में अनेक क्षेत्रों में प्रयास हुये हैं जिनमे प्रमुख हैं – हिन्दी व्याकरण का मानकीकरण , वर्तनी का मानकीकरण , शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय द्वारा देवनागरी का मानकीकरण , वैज्ञानिक ढंग से देवनागरी लिखने के लिये एकरूपता के प्रयास , यूनिकोड का विकास . हिंदी के विकास में अनेक राजनेताओ ,साधू-संतो ,लेखको का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं . अंग्रेजी के मूल शब्द लगभग 10,000 हैं जबकि हिन्दी के मूल शब्दों की संख्या 2,50,000 से भी अधिक है।हिंदी भारत की सम्पर्क भाषा भी हैं . अत: हम कह सकते है की हिंदी एक समृद्ध भाषा हैं . अनेक लोग हिंदी भाषा का विरोध करते हैं . वर्तमान समय में भारत की राष्ट्रीय एकता को बनांये रखने की लिए हिंदी भाषा का बहुत बड़ा योगदान हैं . आइये आज हम इस हिंदी दिवस पर ये संकल्प ले की हम भी हिंदी भाषा के प्रचार में अपना निस्वार्थ योगदान देंगे और भारत को फिर से विश्व गुरु बनायेंगे
जय हिंदी जय हिन्द जय भारत
hindi diwas