क्या आपको यकींन होगा की monthly आप किसी job से या business से जितना पैसा कमा सकते उतना या ऊससे ज्यादा भी आप नियमित ऑनलाइन कमा सकते हो.
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहोत सारे tarike है. सभी तरीको में आप बहोत सारा पैसा तो नहीं कमा सकते.
पर हा आपका महीने का खर्चा निकल जाये इतना तो कमा ही लोगे.
और ऐसे भी तरीके है जिसमे आप ghar baithe ऑनलाइन आप अच्छे खासे पैसे जितना किसी job या business में कमा सकते है उतना कमा लोंगे (वो तरीका मेरा भी personally favourite है.)
ये सब तरीके मै आज इस पोस्ट में आपसे discuss करूँगा.
Earn Money Online एक ऐसा विषय है जिसमे internet के मध्यम से हम काम कर सकते है.
EARN MONEY ON INTERNET IN HINDI
Internet पर money earn करने के लिए आपको efforts की जरुरत पड़ती है यानि प्रयास की.
यह इतना भी आसन काम नहीं है की आप किसी मेरे निचे बताये हुए तरीका आजमाते है तो तुरंत आप पैसे कमाने लागजाएंगे पर निचे बताए हुए हर एक तरीके से पैसे कमाए जा सकते है.
बस थोडा आपको इन चीजो के लिए समय देना पड़ेगा. और एक बार आप ये सिख लेंगे की इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते है मेरा दावा है आप ये काम शायद ही करना छोड़ोगे.
तो चलिए देखते है ये कैसे करे.
EARN WITH GOOGLE ADSENSE
अगर आप मेरे ब्लॉग के regular reader हो आपको इसके बारे में जरुर पता होगा.
अगर आपको नहीं पता तो चलिए मै आपको Google Adsense के बारे में बताता हु.
Adsense गूगल का वो product जिसकी मदत से advertisement दिखा कर online आप ऑनलाइन मनी एअर्ण कर सकते है.
अद्सेंसे से earning के लिए आप blogging कर सकते है या Youtube से भी आप earn कर सकते है.
BLOGGING –
Blogging में आपको पोस्ट लिखने पड़ते है जो लोगो के काम की हो.
धीरे धीरे आप अपने ब्लॉग को अच्छे स्थर पर ले जायेंगे तब आपका ब्लॉग लोग पसंद करने लगेंगे.
और आप अपने website/blog पर ads show कर के काफी अच्छी income कर सकते है. ब्लॉग्गिंग में आप Part time/full time काम कर सकते है. (यह मेरा भी favourite तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का.)
Adsense से पैसे कमाने का दूसरा तरीका मै बताने जा रहा हु वो है Youtube.
YOUTUBE –
Youtube में आप videos upload कर के Adsense से पैसे कमा सकते है.
इसके लिए आपको informative, entertaining या जो आपका talent या इंटरेस्ट है उस हिसाब से videos upload कर सकते है.
Videos में जो advertisements आती वो Adsense द्वारा होती है उससे आप money earn कर सकते है.
AFFILIATE MARKETING
Affiliate marketing इस से आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई product sell करना पड़ता है. जब कोई प्रोडक्ट आप बेचते है तब उसमे से आपको commission दी जाती है.
इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, VCommission जैसे affiliate networks से sing up करना पड़ता है.
उसके बाद आप कोई product sell करने के लिए आपको special link मिलेगी आप वो product अपनी website पर प्रमोट करके बेच सकते है.
Affiliate marketing से बहोत सारा पैसा कमाने का यह तरीका बेहद अच्छा है.
यह मेरा भी personally favourite तरीका है.
बेहद से bloggers इस तरीके से अच्छी income कर रहे है.
Affiliate product sell करने के लिए भी आपको Blog की जरुरत पड़ेगी.
बिना ब्लॉग के sell करना है तो आप WhatsApp, Facebook, email send कर के कर सकते है.
पर मै आपको एक बढ़िया blog बनाकर उस पे affiliate product sell करना suggest करूँगा क्यों के यह एक बढ़िया तरीका है.
ONLINE PAID SURVEY
Online Survey यह वो तरीका है जिससे आप आपके छोटे मोटे खर्चे निकल जाये इतना income कर सकते है.
Company अपने product और service को improve करने के लिए survey करते है. इस survey में आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के सुझाव, feedback ले कर हर survey से कुछ इन्चित amount earn कर सकते है.
इन surveys से companies को फायदा होता है अपने product को सुधरने में या बेचने में इसलिए company सर्वे चलाती है. हर सर्वे पर एक निछित राशी होती है $1, $5 etc.
पर दोस्तों ध्यान रहे survey की बहोत से sites fraud होती है. इसलिए कोई trusted और रेपुटेड survey की sites के साथ ही sing up करे.
Reputation के साथ साथ Term and condition भी पढले ताकि आप पूरी तरह payment या किस देश के लिए survey है जैसे अन्य चीजे जान सको.
कोई भी home based काम जो internet से हो रहा हो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा detail ले ताकि आप किसी scam में न फसे.
खास करके payment system.
ONLINE FREELANCING
Online Freelancing घर बैठे कमाने का एक और अच्छा तरीका है.
इसमें आपको service देनी पड़ती है और आपकी service का amount आप तय कर सकते है यानि आपको कितने पैसे लेने है.
इसमें आप content writer, graphic designer, website design, video editor जैसे कई service आप लोगो को दे सकते है. आप किसी शैली में निपुण है तो बेशक आप इस से पैसे कमा सकते है.
Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे प्रचलित websites है जिसमे आप sing up कर के ये काम शुरू कर सकते है.
Fiverr में आप एक Order के कम से कम $5 dollar earn कर सकते है. Order complete होने के बाद आपको payment दिया जाता है.
आपको चाहे कितने भी काम मिले पर आपके customer को time पर delivery देनी पड़ती है और delivery के बाद ही आपको payment मिलती है.
ONLINE PHOTO SELLING
Online Photos Selling करने के लिए आपके पास बढ़िया pics निकने की कला होनी चाहिए.
आपकी फोटो निकलने की कला सचमुच अच्छी है तो आप अपने photos ऑनलाइन बेच के पैसे कमा सकते है.
कुछ sites है Shutterstock , Photobucket , Fotolia जैसे जिसमे आप अपने खिचे हुए photos upload कर सकते हो.
और जब आपकी photos कोई खरीदेगा तब आपको उसके पैसे मिलेंगे.
आप Nature, Places, Dishes, etc . जैसे pics ऑनलाइन सेल कर सकते है.
इसमें आप अपनी photo का price भी तय कर सकते है. अगर आप अच्छे photographer है तो जरुर ऐसी sites के साथ sing up करे जहा आपके talent के पैसे मिल रहे है.
CONCLUSION:
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने देखा earn money online कैसे करे. Internet पर आप पूरी और सही जानकारी से काम करोगे तो बेशक home based extra money कमाने के तरीको से इनकम कर सकते है जो आपके छोटे मोटे खर्चे निकले.
अगर आप ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे हो तो Adsense और affiliate जरुर कर के देखे.
आप student हो या job पर हो house wife हो या आपकी age कितनी भी हो आप अपने laptop/computer से काम कर सकते है
और सबसे जरुरी बात है की online होने वाले frauds से बच्चे trusted networks से जुड़कर काम करे.
Online paise kaise kamaye ये अपने दोस्तों को भी बताये निचे दी गयी Facebook की नीली बटन पर क्लिक करे और पोस्ट शेयर करे. धन्यवाद !
Nice knowledge