What is android in hindi

Android 4.4.2.png

what is android in Hindi

ऍण्ड्रॉइड एक बहुत ही लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम या प्रचालन तन्त्र हैं। जिस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप को संचालित करने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती हैं उसी तरह मोबाइल को ऑपरेट करने के लिए भी प्रचालन तंत्र की जरुरत होती है
मुख्य रूप से मोबाइल फ़ोन और टैबलेट के लिए विकसित किया गया हैं।ये उपकरण टच स्क्रीन होते हैं।इसमें कई प्रकार के अप्स डाउनलोड कर के इनस्टॉल किये जा सकते हैं।सबसे पहला ऍण्ड्रॉइड फ़ोन २००८ में बेचा गया था। यह वर्तमान में गूगल द्वारा संचालित हैं।वर्तमान में ये विश्वभर में अपनी लोकप्रियता बना चूका   हैं।  स्मार्टफोन उसे करने वाले उपभोक्ता अधिकतर ऍण्ड्रॉइड का ही उपयोग करते हैं
.application download  करने के लिए हमें Google Play Store पर जाना होता हैं  , इसके बाद हमें Gmail Account पर साइन इन करना होता हैंगूगल प्ले स्टोर पर बहूत से application फ्री में उपलब्ध हैं जिन्हें आप बिना कोई शुल्क चुकाए आप डाउनलोड कर सकते हैंअब तक इसके कई version बाज़ार में आ चुके हैं  वर्तमान में उपलब्ध  सबसे लेटेस्ट वर्शन निम्न हैं ४.४ Kitkat ,   ४.३ Jelly Bean , ४.२ Jelly Beanविश्व में android OS उपयोग करने वालो की  संख्या में लगातार भारी इजाफा हो रहा हैं  और आगे भी लगातार इसका उपयोग बढता जा रहा हैं.
बाज़ार में android mobile phone और Tablets कई प्रकार की रेंज में उपलब्ध हैं भारत में भी इसकी लोकप्रियता दिनों दिन लगातार बढती जा रही हैंव्यापक स्तर पर इसका उपयोग किया जा रहा हैं
यह लगभग सभी क्षेत्रो में उपयोग लिया जा रहा हैं  भारत में लगभग सभी कंपनीयो के mobile फ़ोन  उपलब्ध हैंबैंकिंग सेक्टर में भी इसका उपयोग बढ़ा हैं अब आप कही भी बैंक अप्प के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं मोबा इल रिचार्ज कर सकते हैं मूवी टिकेट बुक कर सकते हो  अपने बिल पेमेंट कर सकते  हैं .

 

 

Leave a Comment