Some Wonderful Definitions
कुछ अद्भुत परिभाषाएँ
शादी (MARRIAGE) :यह एक समझौता है जिसमें एक आदमी अपनी स्नातक की डिग्री खो देता है
और एक औरत उसकी उत्तर स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेती हैं .
समझौता (COMPROMISE) : केक को बाँटने की तरह से एक कला जिसमे हर कोई सोचता हैं की उसे केक का बड़ा टुकड़ा मिला हैं .
आंसू (TEARS) : एक ऐसा जलीय बल है जिसके द्वारा मर्दाना इच्छा शक्ति को स्त्री ने अपने पानी की शक्ति से हरा दिया!
शब्दकोश (DICTIONARY) : एक ऐसा स्थान जहा पर शादी से पहले तलाक़ आ जाता हैं .
सम्मेलन (CONFERENCE) : एक आदमी का भ्रम और उससे अधिक भ्रमित लोग एक साथ .
सम्मेलन कक्ष (CONFERENCE ROOM) : एक ऐसा स्थान जहाँ बातें तो हर कोई करता हैं , लेकिन आपस में कोई सुनता नहीं हैं और बाद में इस पर हर कोई असहमति जताता हैं .
परमानंद (ECSTASY) : एक ऐसा एहसास जब आपको लगता है की आप ऐसा महसूस करने के लिए जा रहे हैं जो की आप आपनें पहले कभी महसूस नहीं किया है
क्लासिक (Classic) : एक किताब जिसकी लोगों की प्रशंसा की, लेकिन उसे कभी पढ़ा नहीं .
कार्यालय (OFFICE) : एक ऐसी जगह जहाँ पर आप घरेलू जिन्दगी के झंजट से आराम कर सकते हैं .
अँगड़ाई (YAWN) : ऐसा समय जब कुछ शादीशुदा पुरुषों कभी भी मुंह खोलने के लिए अधिकार मिल जाता हैं .
आदि (ETC) : एक संकेत दूसरों को बनाने के लिए की आप जो करते हो उससे और अधिक जानते हो .
समिति (COMMITTEE) : ऐसे व्यक्ति जो अकेले कुछ भी नहीं कर सकते और ये तय करने के लिए बैठते हैं की साथ – साथ मिलकर भी कुछ नहीं कर सकते .
अनुभव (EXPERIENCE) : जिसे लोग अपनी गलतियों का नाम देते हैं .
परमाणु बम (ATOM BOMB) : एक अविष्कार जो सभी को अंत की तरफ ले जाने का अविष्कार हैं .
दार्शनिक (PHILOSOPHER) : एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी जिन्दगी में मानसिक रूप से तड़पता हैं और अपने मरने के बाद बोलता हैं .
राजनयिक (DIPLOMAT) : एक ऐसा व्यक्ति जो आपको ऐसा रास्ता बताता है जिसमे की आप जाने को तत्पर हैं ,
अवसरवादी (OPPORTUNIST) : एक ऐसा व्यक्ति अगर वह नदी में गलती से गिर जाता है तो नहाना शुरू कर देता हैं .
आशावादी (OPTIMIST) : एक व्यक्ति जो आकाश से गिरने पर भी बीच में कहता हैं की मैं अभी तक घायल नहीं हुआ .
निराशावादी (PESSIMIST) : एक ऐसा जो कहता हैं की O आखिरी अक्षर है यह देखने की बजाय की OPPORTUNITY भी इसीसे बनता हैं .
कंजूस (MISER) : एक ऐसा व्यक्ति जो गरीब रहता है ताकि वह अमीर मर सकता हैं!
मुजरिम (CRIMINAL) : एक ऐसा शक्स जो ओरों से भिन्न या अलग नहीं होता हैं जब तक की वह पकड़ा न जाये .
बोस (BOSS) : एक ऐसा व्यक्ति जब वह जल्दी आता हैं तो कहता हैं की आप लेट आये हो और जब खुद लेट आता हैं तो कहता हैं इतना जल्दी
नेता (POLITICIAN) : ऐसा व्यक्ति जो चुनाव से पहले आप के सामने हाथ हिलाता और इसका आपको चुनाव के बाद में पता चलता हैं .
डॉक्टर (DOCTOR) : एक व्यक्ति जो की आपकी बीमारियों को गोलियों से मारता है , और आपको अपने बिलों से .
व्याख्यान (LECTURE) : सूचना संचारण की एक कला हैं जो की व्याख्याता के नोटों से छात्रों के नोटों में जाती हैं वो भी दोनों के ही दिमाग से गुजरे बिना .