बसंत पंचमी पर सरस्वती माँ पूजा क्यों की जाती है

0
4591

हिन्दू पंचांग के मुताबिक बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है। ये त्योहार भारत के आलावा बांग्लादेश और नेपाल में भी बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र धारण कर सरस्वती मां की पूजा भी करते हैं। इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। इस ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पांचवे दिन भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा भी की जाती है, जिससे यह बसंत पंचमी का पर्व कहलाता है।

माँ सरस्वती की पूजा कैसे करें?

  • इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करें। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें।
  • मां सरस्वती को पीले वस्त्र बिछाकर उस पर स्थापित करें और रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि प्रसाद के रूप में उनके पास रखें।
  • माँ सरस्वती को श्वेत चंदन और पीले और सफ़ेद पुष्प दाएं हाथ से अर्पण करें।
  • अपर मिश्रित खीर अर्पित करना सर्वोत्तम होगा।
  • मां सरस्वती के मूल मंत्र ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप हल्दी की माला से करना सर्वोत्तम होगा।
  •  काले, नीले कपड़ों का प्रयोग पूजन में भूलकर भी ना करें। शिक्षा की बाधा का योग है तो इस दिन विशेष पूजा करके उसको ठीक किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here