Masked Aadhar क्या है जानिए इसके फायदे और नुकसान | Latest Updates 2022

0
199
Masked Aadhar
Masked Aadhar

Masked Aadhar के बारे में पूरी जानकारी -जानिए 

Masked Aadhar
Masked Aadhar

Masked Aadhar Card क्या है 

Masked Aadhaar Card: मास्क्ड आधार कार्ड भी UIDAI(Unique Identification Authority of India) की तरफ से ही जारी किया जाता है.और यह भी बिलकुल आम आधार कार्ड Aadhar Card की तरह ही होता है और इस masked aadhar card को भी अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। और इसकी सुरक्षा की बात करे तो ये आपके Regular Aadhaar Card से कई ज्यादा गुना सुरक्षित होता है, क्योंकि masked aadhar card पर दिए गए 12 नंबरों में से शुरू के 8 नंबर छिपे हुए होते हैं। जिसकी वजह से आपके अलावा कोई भी इसके 12 नंबर नहीं पता कर सकता और आपके aadhar card का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Masked Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे 

Masked Aadhar Card Kaise Download Kare: masked aadhar card को आप घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए जिसके माध्यम से आप मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाके आधार केंद्र संचालक को कहकर भी अपना masked aadhar card निकलवा सकते है और यदि आप ऐसे घर बैठे ही निकलना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करके निकल सकते है

  • Masked Aadhar Card download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के Google browser में जाना होगा।
  • Google Browser में आपको Uidai की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को search करके उसपे जाना है।
  • अब आपके सामने ऐसा पेज Open हो चूका होगा आपको इसमें सर्किल में दिखाए गए My Aadhar पर क्लिक करना होगा इसके पर क्लिक करने के बाद इसमें Download Aadhar Card पर क्लिक करना होगा।
Masked Aadhar
Masked Aadhar
  • Download Aadhar Card option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो नीचे पिक्चर में दिखाया गया है उस पर क्लिक करे।
  • download aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज open होगा

अब आपको Aadhar/VID/Enrolment ID के ऑप्शन का चयन करना है और Masked aadhar के option पर टिक करें इसके बाद सेक्शन में जरूरी डिटेल पूछी जा रही वो भरें और Request OTP या Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके Registerd Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। अब अपने नंबर पर आये OTP को दर्ज करने के बाद पूछी जा रही अन्य डिटेल दर्ज करें और फिर Download Aadhaar पर क्लिक करें। अब आप Masked Aadhar Card (Download Masked Aadhaar Card) कर सकते हैं।

Download Masked Aadhar Card के Password कैसे पता करे 

आपके द्वारा Download किये गए Masked Aadhar Card को आप open करेंगे तो आपसे open करने के लिए password लगाने की कहा जायेगा और फिर आपके password लगाने के बाद आपका masked aadhar card open हो जायेगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह जरूर पता होना चाहिए की पासवर्ड क्या लगाए तो यह भी जान लीजिये

Download Masked Aadhar Card Password के पासवर्ड के रूप में आपको अपने अंग्रेजी नाम के शुरू के 4 अक्षर और अपनी जन्म तिथि के साल के चार अंक जैसे मेरा नाम Vicky Meena है और मेरी जन्म तिथि **/**/1999 में है तो मेरे को मेरे Password VICK1999 लगाने होंगे

Read Also –How to Remove Blemishes And Pimples From Your Face : अपने चेहरे से दाग धब्बे और पिम्पल्स कैसे हटाए -जानिए | Today Latest News

Read Also-रियल मैड्रिड बनाम क्लब अमेरिका: लॉस ब्लैंकोस 2-2 से ड्रॉ में अमेरिका के डर से बचे | Latest Updates 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here